WINDOWS INSTALL
Windows Operating System Install करने का तरीका -:
WINDOWS XP WINDOWS 7
WINDOWS 8 AND 8.1 WINDOWS 10
- DVD या पेन ड्राइव जिसमें भी Windows OS सेव कर रखी हों उसे कम्प्युटर से जोड़ दें।
- Computer को restart करें।
- Keyboard पर से अब Delete / Esc / F2 इन तीनों में से एक press करते रहें।
- Note- एक black screen डिस्प्ले होगा “Windows is loading files…”
- Next screen पर Language option में English सिलैक्ट करना है। और next टैब दबाना है।
- अब अगली स्क्रीन पर Install now button press करना है।
- Install now दबाते ही License & terms वाला check box आएगा उसमें tick करना है। Next
- अगली स्क्रीन पर Type of installation में Custom (Advanced) option चुनना है।
- अगले स्टेप में यह पूछा जाएगा की windows install कहा करना है। इसमें C Drive चुनें।
- अब Windows operating system install होना स्टार्ट हो जाएगी।
- Installation के दौरान computer कई बार restart होगा। कुछ भी छूना नहीं है।
- Installation process पूरा होने पर Name & Password add का स्क्रीन आएगा।
- Name & Password देना है तो दें वरना next button दबा कर आगे बढ़ जाएँ।
- अगली screen पर Product key मांगी जाएगी।
- Product key है तो डाल दीजिये वरना internet से भी search की जा सकती है।
- Product key ना ही मिल सके तो “Ask Me Later” बटन पर प्रैस कर दीजिये।
- अगली स्क्रीन पर से Work / Public / Home तीनों में से कोई एक option चुनिये।
- That’s all… Operating system install हो चुका है।
- अब आप अपनी इच्छा अनुसार software ओर उनके drivers install कर सकते हैं।
Note – hard डिस्क के partition create नहीं किए हैं तो उसे पहले create कर लें। कम से कम दो या तीन drive बना लें और Windows C drive में ही install करें। partition का ऑप्शन windows installation के बीछ में ही आता है, वहाँ ज़रूरत अनुसार साइज़ के drive create कर लें।
No comments:
Post a Comment