OPERATING SYSTEM
- What is the operating system in Hindi ऑपरेटिंग सिस्टम क्या है
- Windows XP – विंडोज एक्स पी
- Windows 7 – विंडोज 7
- Windows 8 – विंडोज 8
- Windows 8.1 – विंडोज 8.1
- Windows 10 – विंडोज 10
ऑपरेटिंग सिस्टम क्या है ?
सही शब्दों में ऑपरेटिंग सिस्टम के बिना कंप्यूटर टिन के टिब्बे से ज्यादा कुछ भी नहीं है, ऑपरेटिंग सिस्टम ही वह जरिया है जिसकी सहायता से हम अपनी बात कंप्यूटर हार्डवेयर तक पहुॅचा पाते हैं या हार्डवेयर को कमांड दे पाते हैं। ऑपरेटिंग सिस्टम हार्डवेयर और हमारे यानि यूजर्स के बीच एक पुल का काम करता है। अॉपरेंटिग सिस्टम की बदोलत ही आप की-बोर्ड कोई लैटर टाइप कर, प्रिंटर से उसका प्रिंट निकाल सकते हैं। यानि जितना बढिया अॉपरेटिंग सिस्टम आप टेंशन उतनी ही कम।
ऑपरेटिंग सिस्टम के पास यूजर्स, हार्डवेयर, प्रोग्राम यानि सॉफ्टवेयर का पूरा हिसाब-किताब रहता है। यानि अाप इससे वही काम कर सकते हैं जिसकी सुविधा इसमें दी गयी हो इससे अन्य काम लेने के लिये अापको आॅपरेटिंग सिस्टम में अपनी सुविधानुसार प्रोग्राम यानि सॉफ्टवेयर इंस्टॉल करने होते हैं। जैसे लैटर टाइपिंग एवं ऑफिस संबन्धी कार्यो के लिये एमएस ऑफिस या इंटरनेट यूज करने के लिये ब्राउजर, इसके अलावा वीडियो और ऑडियाे प्ले करने के लिये अॉडियो और वीडियो प्लेयर।
विंडोज एक्सपी
windows xp दुनिया का most popular operating systems है, यह लगभग 14 साल से हमारे Computer को support कर रहा है, यह जितना सरल है, इसके Virus problem भी उतनी ही तेजी से आती है, इस कारण इसको कभी-कभी Re-install भी करना पडता है,
विंडोज़ 7
Windows 7 (विंडोज़ 7) माइक्रोसॉफ्ट विंडोज़ परिवार का एक संचालन प्रणाली है। यह कंप्यूटर सॉफ्टवेयर कंपनी माइक्रोसॉफ्ट द्वारा 23 अक्टूबर 2009 को जारी किया गया नया ऑपरेटिंग सिस्टम है। इसे अपने पिछले संचालन प्रणाली ‘विस्टा’ से ज्यादा यूज़र फ्रेंडली बनाने के लिए माइक्रोसॉफ्ट ने कई सुधार किए हैं। विंडोज़ 7 तैयार करने में इतिहास के सबसे बड़े परीक्षण कार्यक्रम का सहारा लिया गया है। माइक्रोसॉफ्ट का कहना है कि उसके इतिहास का यह सबसे सरल और बेहतरीन ऑपरेटिंग सिस्टम है।
WINDOWS 8
विंडोज़ 8 माइक्रोसॉफ्ट के विंडोज़ ऑपरेटिंग सिस्टम के आगामी संस्करण का नाम है।
लास वेगास में कंज्यूमर इलैक्ट्रॉनिक्स शो २०११ में माइक्रोसॉफ्ट ने घोषणा की कि यह अपने विंडोज़ प्रचालन तन्त्र के नये संस्करण में सिस्टम ऑन ए चिप (SoC) तथा मोबाइलआर्म आर्किटेक्चर हेतु समर्थन शामिल करेगी।
विंडोज 8.1
विंडोज 8.1 (कूट नाम ब्लू) विंडोज 8 का एक अपग्रेड, विंडोज एनटी का एक संस्करण, और माइक्रोसॉफ्ट द्वारा जारी एक कंप्यूटर ऑपरेटिंग सिस्टम है। अपने फुटकर बिक्री की पूर्ववर्ती की रिहाई के लगभग एक साल बाद, जून 2013 में एक सार्वजनिक बीटा के रूप में जारी हुआ, इसे 27 अगस्त, 2013 को विनिर्माण के लिए जारी किया था, और 17 अक्टूबर, 2013 को सामान्य उपलब्धता पर पहुंच गया।
विंडोज १०
विंडोज 10 माइक्रोसॉफ्ट का विंडोज के नए संस्करण पर आधारित एक संचालन प्रणाली है। जिसे 30 सितंबर, 2014 को प्रदर्शित किया गया व अक्टूबर 2014 में यह बाजार में आया। इसकी झलक का संस्करण पहले ही उपलब्ध था। वह सभी इसका पूर्ण संस्करण भी डाउनलोड के द्वारा ले सकते हैं। यह इसके पहले के संचालन प्रणाली 7,8 आदि को खरीदने वाले ग्राहकों को निःशुल्क उपलब्ध करा रहा है
No comments:
Post a Comment