INPUT AND OUTPUT
- Output Device – आउटपुट डिवाइस
- Input Device – इनपुट डिवाइस
आउटपुट डिवाइस (Output Device)
आपके द्वारा दी गयी कंमाड के अाधार पर प्रोसेस की गयी जानकारी का आउटपुट कंप्यूटर द्वारा आपको दिया जाता है जो आपको आउटपुट डिवाइस या आउटपुट यूनिट द्वारा प्राप्त हो जाता है आउट डिवाइस हार्डवेयर होता है आउटपुट डिवाइस सबसे बेहतर उदाहरण आपका कंप्यूटर मॉनिटर है यह i/o devices कहलाती है –
आउटपुट डिवाइस (Output Device)
- मोनीटर
- स्पीकर
- प्रिन्टर
- प्रोजेक्टर
- हेडफोन
मॉनीटर(Monitor)
Monitor एक आउटपुट डिवाइस है। इसको विजुअल डिस्प्ले यूनिट भी कहा जाता है। यह देखने में टीवी की तरह होता है। माॅनीटर एक सबसे महत्वपूर्ण आउटपुट डिवाइस है। इसके बिना कम्प्यूटर अधूरा होता है। यह आउटपुट को अपनी स्क्रीन पर Soft Copy के रूप में प्रदर्शित करता है। माॅनिटर द्वारा प्रदर्शित रंगों के आधार पर यह तीन प्रकार के होते है।
स्पीकर ( Speaker )
स्पीकर कंप्यूटर हार्डवेयर के बाहरी यंत्रो में से एक है. इनको कंप्यूटर के साथ जोड़ने का उद्देश्य ये है कि आप कंप्यूटर की ऑडियो साउंड को सुन सको. ये कंप्यूटर से जुड़े CD, DVD इत्यादि में सेव ऑडियो ( जैसे गाने और विडियो ) से इलेक्ट्रॉनिक सिग्नल को लेता है और उन्हें ऑडियो में बदल देता है. मल्टीमीडिया और गेम बहुत ही विख्यात होते जा रहे है तो उनके इस्तेमाल में स्पीकर का बड़ा योगदान होता है. कंप्यूटर साउंड कार्ड इतना ज्यादा पावरफुल नही होता कि वो एक स्पीकर को चला सके इसीलिए स्पीकर को काम करने के लिए अलग से विधुत की आवश्कता होती है. आज हमे अलग अलग आकार और फ्रीक्वेंसी पर काम करने वाले स्पीकर मिलते है.
प्रिंटर (Printer)
प्रिंटर एक ऑनलाइन आउटपुट डिवाइस (Online Output Device) है जो कंप्यूटर से प्राप्त जानकारी को कागज पर छापता है कागज पर आउटपुट (Output) की यह प्रतिलिपि हार्ड कॉपी (Hard Copy) कहलाती है कंप्यूटर से जानकारी का आउटपुट (Output) बहुत तेजी से मिलता है और प्रिंटर (Printer) इतनी तेजी से कार्य नहीं कर पाता इसलिये यह आवश्यकता महसूस की गयी कि जानकारियों को प्रिंटर (Printer) में ही स्टोर (Store) किया जा सके इसलिये प्रिंटर (Printer) में भी एक मेमोरी (Memory) होती है जहाँ से यह परिणामों को धीरे-धीरे प्रिंट करता हैं|
प्रोजेक्टर ( Projector )
प्रोजेक्टर कंप्यूटर हार्डवेयर आउटपुट का वो यंत्र है जो कंप्यूटर द्वारा दी जानकारियों को सफ़ेद स्क्रीन पर या फिर किसी दिवार पर प्रोजेक्ट करके दिखता है. ये लाइट प्रोजेक्शन के आधार पर कार्य करते है. जिसमे ये लाइट को किसी दीवार पर चमकाते है. इनको फिल्म को दिखने के लिए बनाया गया था. इनका इस्तेमाल प्रेजेंटेशन देने के लिए क्लासरूम और ऑडिटोरियम ( Auditorium ) में किया जाता है. इनकी इमेज की गुणवत्ता को बढ़ाने के लिए लेन्सेस का भी इस्तेमाल किया जाने लगा है इसीलिए ये छोटी से इमेज को भी बड़े रूप में दिखने में सफल होते है. क्योकि इमेज लाइट से बनी है इसीलिए ये इमेज पारदर्शी होती है.
इनपुट डिवाइस (Input Device)
यह वह हार्डवेअर डिवाइस होती है जिसे हमें कम्प्यूटर से कोर्इ भी डाटा या कमाण्ड इनपुट करा सकते हैं।
- माऊस
- की-बोर्ड
- स्केनर
- डी.वी.डी.ड्रार्इव
- पेनड्रार्इव
- कार्डरीडर
- माइक्रोफोन
माउस(Mouse)
एक हार्डवेयर है और कंप्यूटर में इस्तेमाल होने वाला इनपुट डिवाइस है, इसे पॉइंटर डिवाइस (pointing device) माउस की सहायता से आप कंप्यूटर में दिखाई देने वाले तीर के आयकन जिसे कर्सर करते हैं को मूव कर सकते हैं तथा कंप्यूटर में दिखाई देेेेने वाले किसी भी बटन या मेेन्यू पर आसानी से क्लिक कर सकते हैं, एक साधारण माउस में दो बटन होते हैं जिसे Left Click और Right Click के नाम से जाना जाता है इन बटनों के प्रयोग को जरूरत के हिसाब से एक दूसरे से बदला भी जा सकता है
Scanner
स्कैनर एक ऐसा यंत्र है जो कंप्यूटर एडिटिंग के लिए फोटोग्राफ़िक प्रिंट, पोस्टर, मैगज़ीन और पेज इत्यादि से इमेज लेता है. स्कैनर आपके कंप्यूटर को एक प्रिंटेड इमेज डॉक्यूमेंट लेने की अनुमति देता है और उसे डिजिटल फाइल में बदलता है. एक स्कैनर को आप कंप्यूटर से USB, Firewire, Parallel और SCSI के जरिये जोड़ सकते हो. स्कैनर कई प्रकार के मिलते है और इनका इस्तेमाल ब्लैक और वाइट या फिर रंगीन डाटा को स्कैन करने के लिए किया जाता है. स्कैनर ज्यादातर सॉफ्टवेर के साथ आते है जैसेकि एडोब फोटोशोप ( Adobe’s Photoshop ) प्रोडक्ट. इस सॉफ्टवेर की मदद से आप उस स्कैन होने वाली इमेज में कुछ बदलाव करना चाहो तो कर सकते हो. स्कैनर आपके कंप्यूटर के साथ जुड़े होते है, कंप्यूटर में स्कैनर को जोड़ने के लिए SCSI ( Small Computer System Interface ) की मदद लेनी होती है. इसमें एक एप्लीकेशन होती है जैसेकि फोटो शॉप जो इमेज को रीड करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है.
No comments:
Post a Comment